Friday, June 18, 2010

जन्म दिन पर राहुल गाँधी को युवायो का सलाम

आज 19 जून देश युवायो के प्रतीक सर्वाधिक लोकप्रिय राहुल गाँधी का जन्म दिन है 1970में जन्मे राहुल आज देश के अगले प्रधान मंत्री बनने की ओर धीरे धीरे कदम रख रहे है देश के गाँधी परिवार की उदई मान सितारे राहुल उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा में दूसरी बार जीत कर पहुचे है राहुल देश के सर्वाधिक चर्चित युवा नेता है वो १९८४ के अपने स्वर्गीय पिता राजीव गाँधी की तरह आम जनता की दुःख को समझने का प्रयास कर रहे है कांग्रेस में राहुल के युवा और छात्र कांग्रेस में अपनाये गए नुक्से नए युवायो जोड़ने आकर्षित करने में तो कामयाब रहे है पर उन्हें कांग्रेस जेसा चरित्र वान बनाने की ट्रेनिग अभी बाकि है राहुल की टीम में जायदा तर युवा नेता कांग्रेस के पुराने नेतायो के पुत्र है जो कांग्रेस विचार धारा के तो है पर वो कांग्रेस के प्रति निष्ठा और अनुभव की कमी कार्यकर्तायो से अतामीय रिश्ते नहीं बना पाने से कमजोर दिखाते है उन्हें मिली विरासत और राहुल का साथ कहा तक खीच पायेगा इसमे संदेह है , राहुल को चाहिए की वो अपंने जन्म दिन से कुछ जमीनी पारिवारिक इंदिरा जी की तरह से आम कांग्रेस की भी एक अलग टीम बनाये , जो जमीनी हकीकतो को सुने या देखे नहीं भोगे (भुक्तभोगी ) हो !आज देस राहुल की ओर नजरे किये है, और वो लोग या तो राहुल के सहारे या अपने पिता की जमीन पर अपने हवाई सपनो को साकार होते देख रहे है
राहुल जी इनमे और उनमे सिर्फ पैसे का फर्क है और वो पैसा भी ( कुछ को छोड़ ) कांगेस से ही कमाया हुआ है इसलिए आप धरातल पर एक नयी टीम को भी साथ ले वो जमीनी हकीकत से आपके राजनितिक लाभ को देश की जनता तक पहुचएगी आपको देश के युवायो की ओर से ढेर सारी बधाई हो आप शतायु हो ओर शीघ्र डबल भी .......................................

No comments:

Post a Comment