Saturday, July 17, 2010

मंडेला का जन्मदिन अंतरराष्ट्रीय दिवस

भारत के गाँधी की तर्ज पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का अहिंसक आंदोलन कारगर रहा था. शांति और आज़ादी की दिशा में दक्षिण अफ़्रीकी नेता के योगदान को यादगर बनाने पहली बार दुनिया भर में यह दिन " नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस " रुप में मनाया जा रहा है. दुनिया को अहिंसा का सन्देश देने और अहिंसा से जोड़ने की दिशा ,में संयुक्त राष्ट्र की घोषणा अनुसार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के जन्मदिन को अंतरराष्ट्रीय दिवस की तरह मनाया जा रहा है
मंडेला आज अपना 92वां जन्मदिन मना रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र ने अपील की गई है कि दुनिया के लोग इस दिन अपने समुदाय के लिए काम करें.
संयुक्त राष्ट्र ने अपील की है कि लोग दुनिया भर में कम से कम 67 मिनट के लिए अपने समुदाय की भलाई के लिए कोई काम करें. नेल्सन मंडेला ने दक्षिण अफ्रीका में लोकतंत्र की स्थापना के लिए 67 साल संघर्ष किया था.जिसकी दुनिया भर में सराहना की गयी हैं. मंडेला की यादे वहा की जनता के दिलो दिमाग में तरो ताजा है दुनिया को अहिंसा का सन्देश देने और अहिंसा से जोड़ने की दिशा ,में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा !

1 comment:

कडुवासच said...

...प्रसंशनीय पोस्ट!!!

Post a Comment