Friday, July 26, 2013

शहीद योगेन्द्र शर्मा दोस्ती की मिशाल

योगेन्द्र शर्मा एक वह नाम जो अब शहीद हो गया,छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में गत दिनों घीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में भाई योगेन्द्र शहीद हुए थे रायपुर के पास धरसीवा विधानसभा के प्रमुख दावेदार छात्र नेता योगेन्द्र ग्राम टेकरी के रहने वाले थे रायपुर के दुर्गा महाविद्यालय से स्नातक वाणिज्य ने अपनी एक अलग पहचान बनायीं थी छात्र नेता के रूप में वे विस्वविद्यालय प्रतिनिधि U.R. निर्वाचित हुए थे , धरसीवा छेत्र से दो बार जिला पंचायत का भी चुनाव लड़ऐ,और भारी मतों से जीते भी ,जनता के कार्यो के करने और दोस्तों के लिए जान छिडकने के लिए वो मशहूर थे ,उनकी दोस्ती की कई मिशाले है शहादत के पहले वे इस
 बार विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे थे सदेव सामाजिक कार्यो रूचि ले कर सहयोग और प्रेरित करते थे,शहीद योगेन्द्र की पत्नी श्रीमती अनीता पुत्री नेहा और पुत्र हर्षित को वे अकेला छोड़ अमर हो गये
राज्यपाल श्री शेखर दत्त ने आज यहां रायपुर जिले के धरसींवा विकासखंड के ग्राम टेकारी पंहुचे, जहां उन्होंने विगत 25 मई को बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में नक्सली हमले में मारे गये टेकारी निवासी श्री योगेन्द्र शर्मा के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढ़ाढ़स बंधाते हुए सांत्वना दी। राज्यपाल ने सबसे पहले उनके बेटे श्री हर्षित और बेटी नेहा शर्मा के सिर पर हाथ रखकर ढ़ाढ़स बंधाया और उनसे कहा कि उनके पिता ने नक्सल हिंसा में अपनी शहादत दी है। उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा।
राज्यपाल ने श्री योगेन्द्र शर्मा की माता श्रीमती गोदवरी, पत्नी श्रीमती अनिता शर्मा, बड़े भाई सर्वश्री ओमप्रकाश एवं महेश शर्मा से भी मिलकर उन्हें भी सांत्वना प्रदान की। श्री योगेन्द्र शर्मा के बेटे ने राज्यपाल को बताया कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है तथा बेटी नेहा शर्मा ने बताया कि कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस अवसर पर राज्यपाल ने श्री योगेन्द्र शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किया

No comments:

Post a Comment