Sunday, June 17, 2012

रायपुर की संस्कृति उड़ीसा से मिलती जुलती

छत्तीसगढ़ अंचल उड़ीसा से लगा हुआ है यहाँ की संस्कृति उड़ीसा से मिलती जुलती है ,यहाँ लाखो की त्तादत में उत्कलवासी निवास करते है यहा रायपुर की राजधानी में भगवान जगन्नाथ ,सुभद्रा और बलभद्र जी का एतिहासिक मंदिर भी है और पूरी के स्वरुप में बना नया विशाल के मंदिर भी है जहा पूरी के ही पुजारी उसी विधि विधान से महाप्रभु की पूजा सम्पन्न कराते है , गत वर्षो से तो यहाँ रथों की संख्या में भी वृद्धि हो गयी है सदर बाज़ार,पुरानीबस्ती , गुढ़ियारी ,गीतांजलि आदि कई स्थानों से महापर्व का रथ धूमधाम से निकलता है ,शंकर नगर के पूरी के स्वरूप विशाल मंदिर में श्री पुरंदर मिश्र के नेत्रित्व में पदेश के लोकतंत्र के राजा राज्यपाल ,मुख्यमंत्री पूजा विधि संपन्न कराते है ,सदर का पुराना मंदिर पुजारी परिवार द्वारा संचालित है

No comments:

Post a Comment