Sunday, May 23, 2010

भारत में निर्मित उन्नत तकनीक के हेलीकॉप्टर एलसीएच की पहली सफल उड़ान की बधाई

भारत के पहले हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर (एलसीएच) ने २३ मई को पहली बार उड़ान भर नया इतिहासदेश के आकाश पर अंकित किया

केवल चार साल के रिकार्ड समय में इस हेलीकाप्टर को हिन्दुस्तान ऎरोनाटिक्स लिमिटेड ने विकसित किया यह भारतीय वायु सेना के लिए गोरव की बात है लम्बे समय से इस तरह के हेलीकाफ्तर की मांग बनी हुई थी । यह हेलीकाप्टर केवल 5.8 टन का है और इसकी रफ्तार 268 किलोमीटर/घंटे की है भारतीय वायुसेना को 65 हेलीकाप्टरो और भारतीय थलसेना को 117 हेलीकाप्टरों की मांग है।

भारत के पहले हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर (एलसीएच) से भारत उन उन्नत देशों की श्रेणी में आ गया है जिनके पास ऐसे हेलीकॉप्टर हैं।दो इंजन वाले इस हेलीकॉप्टर को प्रमुख परीक्षण पायलट सेवानिवृत्त विंग कमांडर उन्नी पिल्लई और परीक्षण पायलट सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन हरी नायर ने उड़ाया यह पल भारतीय वायु सेना के इतिहास में स्वर्ण अकचरो से अंकित किया जायेगा भारत के नागरिको को इस पर गर्व करना चाहिए आज हमारी अवस्क्यतायो की पूर्ती हमारे वैज्ञानिक कर देश को उन्नत तकनीक प्रदान कर रहे है

No comments:

Post a Comment