Wednesday, March 31, 2010

देस की नयी पीड़ी को तोहफा

आज देस के प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह नयी पीड़ी को नायब तोहफा देने जा रहे है ! पूर्व मानव संसाधन मंत्री श्री अर्जुन सिंह के कार्यकाल में चालू चर्चा को अंजाम तक पहुचने श्री कपिल सिब्बल ने महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाई प्रधान मंत्री आज इस मोके पर देस को संबोधित करने वाले है शिक्छा के चेत्र में लगातार हो रहे सुधारो में पिछले दिनों विदेशी विश्व विद्यालयों के लिए देश के रास्तो को खोला था ,वही बालिका शिक्छा , मिडिल स्कूल तक अनिवार्य शिक्छा, मध्यान भोजन जेसे काम से शिक्छा की और सरकार का ध्यान देना उजागर होता है भारत में युवा आबादी को ध्यान में रख उसे शिक्चित कर देस का उत्तम नागरिक बनाने अवम उत्पादकता से जोड़ने के लिए शिक्छा का घर घर पहुचना अनिवार्य है , वर्त्तमान सरकार पर राहुल गाँधी के प्रभाव और उनके लगातार युवायो , छात्रों से जुड़ने से भी इन कार्यो को गति मिली है देश में अभी भी युवायो के चरित्र निर्माण की दिशा में भी और काम करने की आवसकता है ,युवा तेजी से नकारताम्क कार्यो आंदोलनों ,अपराध , नशे की लतो की और बढ़ रहे है जो देश को पीछे ले जा रहे है ! हमें आशा है प्रायमरी काम शिक्छा की आनिवार्यता और उसे कानून बना अगले कदम में युवायो को चरित्र निर्माण की दिशा में सरकार सकारत्मक कदम उठाएगी सरकार को बधाई

1 comment:

hemant said...

shikcha ka kanoon sfal ho..ho hehant

Post a Comment