Friday, April 16, 2010

बीएसएनएल के फर्जी कॉल लेटर

बीएसएनएल के जेएओ एग्जाम के बाद परीक्षार्थियों के पास पहुंच रहे फर्जी कॉल लेटर की प्रति।
सरकारी कंपनी के लिखित एग्जाम के बाद फर्जी इंटरव्यू कॉल का नया मामला प्रकाश में आया है।

बीएसएनएल ने पिछले साल जूनियर अकाउंट ऑफिसर की पोस्ट के लिए आवेदन मांगे थे। करीब 25,000 से अधिक लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था और पिछले महीने लिए लिखित एग्जाम के बाद परीक्षार्थियों के पास लिखित परीक्षा में सफल होने की सूचना के साथ-साथ इंटरव्यू कॉल भी आने लगे। बस यही है फर्जीवाड़े का नया खेल।

असल में यह इंटरव्यू कॉल लेटर बीएसएनएल की ओर से जारी ही नहीं किए गए है। इस फर्जी कॉल लेटर में उन्हें 1000 रुपये का डीडी भेजना ह
बीएसएनएल ने कहा कि सबसे पहली तो यह है कि जूनियर अकाउंट ऑफिसर की चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू नहीं होता है। बीएसएनएल की नजर में मामला आने अपनी वेबसाइट bsnl.co.in पर इसे प्रकाशित कर परीक्षार्थियों को सचेत किया है , परीक्षार्थियों को रिजल्ट के लिए वेबसाइट देखनी ही चाहिए, क्योंकि एग्जामिनेशन फॉर्म में स्पष्ट तौर पर लिखा थी कि परिणाम के लिए वेबसाइट को जरूर देखें। एग्जाम का रिजल्ट आ चुका है, इसलिए जरूरी है कि परीक्षार्थी बीएसएनएल की वेबसाइट जरूर चेक करते रहें।

1 comment:

husen jakariya said...

फर्जी इंटरव्यू कॉल लेटर बीएसएनएल के नहीं

Post a Comment