Sunday, April 18, 2010

युवराज राहुल गाँधी की और निहार रही है कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस पार्टी के संगठन चुनाव चल रहे है , और जून में राज्य सभा के चुनाव की सुसुबाहत चल रही विदेस राज्य मंत्री शशी थुरूर के कल इस्तीफा देने के बाद मंत्री मंडल में एक स्थान रिक्त हो गया है ! , देश जनता टक-टकी लगाये कांग्रेस पार्टी के युवराज की और निहार रही है , जब से राहुल कांग्रेस पार्टी में सक्रीय हुए है एक नई बहार सी महशुश की जा रही है युवक काग्रेस छात्र कांग्रेस के चुनाव कई राज्यों में संपन्न हो चुके है और कई राज्यों में चल रही है , एन सब के परिवर्तन कल के साथ कांग्रेस पार्टी में नेत्रित्व परिवर्तन के साथ सत्ता संगठन के केंद्र परिवर्तित होते आये है इंदिरा गाँधी से - राजीव गाँधी - से नारसिम्मा राव -से सीताराम केसरी -से सोनिया गाँधी और अब राहुल की बारी है ,जब से राहुल कांग्रेस पार्टी में सक्रीय हुए है तब से धीरे - धीरे सोनिया गाँधी राहुल को जनता से सीधे संवाद के लिए आगे करती जा रही है राहुल के साथ मध्य प्रदेश के दिग्गी रजा महत्त्व पूरण भूमिका में कम कर रहे है , आने वाला समय एक बड़े परिवर्तन के सन्देश दे रहा है शायद राहुल गाँधी नयी तकनीक के साथ चल रहे ,कांग्रेस के प्रति निष्ठावान ताजुर्रबेकर युवायो को मोका दे , काबिल और बिना राजनितिक पारिवारिक पृष्ठ भूमि के हो ........... इंतजार है राहुल की नयी टीम का

No comments:

Post a Comment