Thursday, April 22, 2010

ग्राम सुराज खोखला सुराज

ग्राम सुराज खोखला सुराज छत्तीसगढ़ की डॉ रमण सिंग सरकारका ग्राम सुराज अभियान पिचले दिनों से जारी है मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अधिकारी गण और प्रचार तंत्र और मंत्री गण श्री बृजमोहन अग्रवाल श्री चन्द्रसेखर साहू ,श्री राजेश मूणत सुश्री लता उसेंडी ,श्री रामविचार नेताम श्री अमर अग्रवाल ,श्री ननकी राम कवर , श्री हेमचंद यादव सहित अधिकारी ग्रामो में पहुच रहे है इस ग्राम सुराज अभियान की शुरुवात डॉ रमण सिंह ने घोर नक्सली प्रभावित छेत्र से कर इस ग्राम सुराज अभियान को एक दमदार बताने की कोशिस की मुख्यमंत्री सिरपुर ,बुढ़ेनी ,भलपहरी बतुराकाचार , हर्रदांड , उद्कानन, जेसे तीन तीन गावो में प्रतिदिन हेलीकाफ्टर से सीधे पहुच कर चोपाल लगा ग्रामीणों की समस्या जान कर तत्काल घोषनाये कर रहे है ग्राम सुराज अभियान में वे मंगल भवन , स्टॉप डेम , प्राथमिक ,उच्तर माध्यमिक , मिडिल शालाये , शाला भवन , कालेज ,आगन बड़ी , आगनबाडी भवन हेंड पम्प , सड़क पुलिया , बिजली , नहर मरमत तालाब गहरीकरण ,w b m रोड , रपटा निर्माण , ज़ेसी छोटी बड़ी समस्या पर उदारता से घोसणा कर रही छत्तीसगढ़ की सरकार से ग्रामीणों को दिल में राहत तो मिल रही है ! ग्राम सुराज अभियान में कसडोल के सोनाडीह में ग्रामीणों ने आपने गाव में पहुचे ग्राम सुराज दल को बंधक बनालिया ये वो गाव है जो लगातार दो सालो से इस अभियान का बहिकार कर रहा है ऐसे ही इस ग्राम सुराज अभियान में राज्य शासन १७५ सवालों की प्रस्नोतरी जमा कर रहा है जिसमे शिक्छा स्वास्थ ,राशन ,खेती ,किसान ,बिजली ,पेयजल , सामाजिक योजनाये की जानकारी ली जा रही है ! छत्तीसगढ़ सरकार के ग्राम सुराज अभियान का यह पहला अवसर नहीं है जब यह सब ताम झाम किय जा रही हो सरकार डॉ साहब के नेत्रित्व में पहले भी ये सब कर चुकी है उसे पहले अपनी पुराणी घोसनयो की जानकारी लेनी चाहिए आज भी गाव का जान जीवन समस्याओ से भरा पड़ा इतने बड़े अमले को इतनी बड़ी जानकारी लेने झोकना सरकार पर बोझ ही होगा ऐसे में यह यात्रा कही महज रश्म अदायगी भर न हो जाये , मुख्य मंत्री सहित मंत्रियो का सधे बिना तंत्र को जानकारी दिए गावो तक पहुचना जरुरी है जिससे उन्हें दिग दर्शन होगा

2 comments:

honesty project democracy said...

अच्छी मानवता पे आधारित विवेचना के लिए धन्यवाद / वैकल्पिक मिडिया के रूप में ब्लॉग और ब्लोगर के बारे में आपका क्या ख्याल है ? मैं आपको अपने ब्लॉग पर संसद में दो महीने सिर्फ जनता को प्रश्न पूछने के लिए ,आरक्षित होना चाहिए ,विषय पर अपने बहुमूल्य विचार कम से कम १०० शब्दों में रखने के लिए आमंत्रित करता हूँ / उम्दा देश हित के विचारों को सम्मानित करने की भी वयवस्था है / आशा है आप अपने विचार जरूर व्यक्त करेंगें /

शरद कोकास said...

सही चिंता है ।

Post a Comment