
जगत गुरु कामकोच्ची मठ के पीठ धीसवर श्री १००८ जयेंद्र सरस्वती ने इस पुष्प रुपी पत्रिका को पुष्पित किया , मंच का सञ्चालन कर रहे पी भानु जी राव ने जब घोसणा की तो सम्पादक धनंजय त्रिपाठी ,हेमंत तिवारी के साथ सुन्दर कागज में लिपटी विप्र वार्ता को देखने सभी आतुर हो गए और हॉल तालियों की गढ़ गढ़ाहट से गूंज उठा सभी अथितियो ने पत्रिका के पन्ने अलता पलता कर देखे और सम्मान से बधाई दी ! जगत गुरु कामकोच्ची मठ के पीठ धीसवर श्री १००८ जयेंद्र सरस्वती का आशीर्वाद पा कर patrika संपादन टीम दूने वेग से काम करने उत्साहित है
2 comments:
aapki teem ko lakh-lakh babhaiya
badhai aur shubhkamnayein
Post a Comment