Sunday, May 16, 2010

भगवन परशुराम जयंती पर समग्र विकास की कामना

आज भगवन परशुराम जयंती के अवसर पर वर्षो की परंपरा के अनुसार अम्म्बादेवी मंदिर के संत निवास में भगवन परशुराम जयंती का आयोजन में हवन पूजन भोग भंडारे का आयोजन किया गया ! भगवन परशुराम जयंती विप्रवार्ता परिवार के साथ समग्र ब्राहमण प्रांतीय महासभा छत्तीसगढ़ ,सर्व युवा ब्रह्माण परिषद् ,महिला विंग ने किया ! भगवन परशुराम जयंती छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मानाने की परंपरा युवायो ने ही डाली पूजा कर भगवन से विप्र जानो ने छत्तीसगढ़ के समग्र विकास की कामना करते हुए जातीय समरसता सद्भावना विकसित होने की प्रार्थना की शहर में स्थापित भगवन परशुराम प्रतिमा की सामने भी पूजन कार्यक्रम किया गया शाम को गोड़ ब्रह्माण समाज ने रामसागर पारा से समता कालोनी तक भगवन परशुराम जी शोभा यात्रा निकली गयी ! पिछले वर्षो से छत्तीसगढ़ में जयंती सप्ताह मानाने की परंपरा प्रारभ की गयी है प्रदेश की कोने कोने में जयंती मानाने अलग अलग तारीख तय है रायपुर , बिलासपुर , राजनादगाव ,जगदलपुर कवर्धा , लोरमी ,चांपा , अंबिकापुर, कुनकुरी, बलोदा बाज़ार , दल्लीराजहरा , धमतरी , केसकाल ,कोटा दोगरगढ़ भिलाई , कोरबा , मनेन्द्रगढ़ , में विप्र जन उत्साह से भगवन परशुराम जयंती मानाने बड़ी संख्या में जमा होते है

3 comments:

Udan Tashtari said...

भगवन परशुराम जयंती की शुभकामनाएँ.

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

बहुत बढिया आयोजन रिहिस अजय भाई
अभिच्चे पेपर मा घलो पढे हंव

भगवान परशुराम जयंती के गाड़ा-गाड़ा बधई

खबरों की दुनियाँ said...

अजय भाई जी ,

छत्तीसगढ़ में भगवान श्री परशुराम जी की जयंती का पर्व धूमधाम से मनवाने की जिस परंपरा की आपने शुरूवात की ,मैं इसे आपका भागीरथ प्रयास मानता हूं , और आपको साधुवाद प्रेषित करता हूं ।
अनंत शुभकामनाओं सहित - आशुतोष मिश्र , रायपुर । छ ग

Post a Comment