Thursday, October 22, 2009

कांग्रेस को 3-0 की बढ़त

महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की पार्टी का नेतृत्व कर रही सोनिया गांधी और उनके युवा पुत्र देश के युवाओं की धड़कन बन चुके राहुल गांधी के नेतृत्व में इस तीन राज्यों के चुनाव में कांग्रेस को 3-0 की बढ़त आज प्राप्त हो गयी । कांग्रेस ने महाराष्ट्र, अरूणाचल प्रदेश एवं हरियाणा में अपनी सरकार पुन: बनाने में कामयाबी पाई है ।

अभी आ रहे परिणामों में ऐसा प्रतीत होता है कि महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस और एन.सी.पी. को बराबर -बराबर सीटें मिल रही है एवं महाराष्ट्र शिवसेना, शिवसेना का धड़ा शिवसेना को भारी नुकसान पहुंचाते हुए 11 से 15 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं साथ ही उसने महाराष्ट्र वादी वोटरों को लुभाने में भी कसर नहीं छोड़ी है । वोटों का समीकरण गड़बड़ाने के चलते शिव सेना, भाजपा का गठबंधन पटकनी खाने को मजबूर हुआ है । राज ठाकरे 10 से 11 प्रतिशत वोट ज्यादा प्राप्त कर अपने सीटों में इजाफा कर रहे हैं । वहीं अरूणाचल प्रदेश और हरियाणा में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की आशा है ।

No comments:

Post a Comment

Blog Archive