Wednesday, October 21, 2009

बेस्ट हेरीटेज टूरिज्म स्टेट छत्तीसगढ़

रामायण काल के पहले से छत्तीसगढ़ की गौरव गाथा विभिन्‍न शिलालेखों में छत्‍तीसगढ़ के पर्यटन केन्‍द्रों में मिल रही है। भगवान राम का वन गमन मार्ग छत्‍तीसगढ़ क्षेत्र से होकर जाता है। ऐसा माना जा रहा है।

पर्यटन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ को विरासत में काफी कुछ मिला है इसे देश और दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल को 'बेस्ट हेरीटेज टूरिज्म स्टेट' का पुरस्कार केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती अंबिका सोनी के हाथों छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक श्री सुब्रत साहू को दिया गया।

नई दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन टूडेज ट्रेवलर की 12वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया गया था। यह पुरस्‍कार छत्‍तीसगढ़ टूरिस्‍म बोर्ड को उसकी गतिविधियों और कार्यकलापों को बेहतर करने के लिए प्रेरणा दायी होगा अपार संभावना वाले इस प्रदेश में हम सभी मिलकर पर्यटन एवं पर्यटकों को अपनी आकर्षित कर पायें को यह हमारे प्रदेश की बेहतरी के लिए फलदायी कदम होगा।

1 comment:

आमीन said...

छत्तीसगढ़ को बधाई

Post a Comment

Blog Archive